Header Ads

POSITIVE Side Effects of the Corona Crisis || COVID-19 || कोरोना से होने...







हेलो दोस्तों आज मैं जिस टॉपिक पे बात करने जा रही हु वो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है अगर 
आपको जरा सा भी आईडिया लगा हो की मैं किस टॉपिक के बारे में बात करने जा रही हु तो आप निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं । अगर आपने अब तक इस चैनल को सब्सक्राइब न किया हो तो प्लीज do सब्सक्राइब माय चैनल । तो जी हाँ , मैं बात कर रही हु Covid -19 की जिसने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है । शायद से किसी ने भी ऐसा ना सोचा होगा की कोई ऐसा खतरनाक वायरस आएगा और जिंदगी इतनी उथल पुथल हो जाएगी यहाँ तक की पूरी दुनिया थम जाएगी और हमारा भारत पूरी तरीके से बंद हो जायेगा देश की अर्थव्यवस्था इतनी ख़राब हो जाएगी और देश को इतना नुकसान सहना पड़ेगा,  लोगो की नौकरियां चली जाएँगी, लोग बेरोजगार हो जायेंगे और बहुत सारे लोग इस वायरस की वजह से मारे जायेंगे। वैसे भारत सरकार ने ऐसी खतरनाक वायरस से लोगो को बचाने के लिए जो lockdown का फैसला लिया है, इस के लिए हम सब को मिलकर तहे दिल से भारत सरकार को सलाम करना चाहिए और इसी के साथ सबको  मिलकर lockdown का पालन करना चाहिए ।

दोस्तों मैं इस वीडियो में lockdown की वजह से कौन से अच्छे बदलाव आये हैं, इसके बारे में बात करुँगी| क्या पता आप में से किसी ने नोटिस किया या नहीं लेकिन आज कल सुबह उठते ही चिड़ियों की चहचहाहट सुनने को मिलती है जो की इसके पहले शहरों में तो शायद ही किसी ने सुनी हो। इस वीडियो में मैं 5 ऐसी अच्छी बाटे बताने वाली हु जो की lockdown की वजह से पॉसिबल हुआ है।

1 Pollution
अगर मैं एयर pollution की बात करू तो ये काफी हद तक कम हो गया है। इन सबकी वजह रोड पे गाड़ियों का ना चलना, फैक्ट्रियों का बंद हो जाना, माइनिंग ऑपरेशन्स का ना होना, कंस्ट्रशन एक्टिविटीज का बंद हो जाना है। चूँकि lockdown की वजह से ये सारी एक्टिविटीज रुक गयी हैं, इसलिए अब हम साफ़ आसमान और स्वच्छ हवा का आनद ले सकते हैं। वही मैं अगर वाटर pollution की बात करू जो की समद्र और नदियों में कचरा फेकने से, फैक्ट्रियों से निकलने वाला wastage , केमिकल एंड पेस्टीसिड्स इन सब चीज़ो की वजह से होता है। lockdown की वजह से सारी गतिविधिया बंद ही गयी हैं और नदियोंका पानी काफी हद तक क्लीन हो चूका है जो की पहले बहुत ही गन्दी रहती थी। 

वही अगर मैं नॉइज़ pollution की बात करू तो वो भी बहुत हद तक कम हो चूका है। नॉइज़ pollution के कम होने की वजह ट्रैफिक में गाड़ियों से होने वाली आवाज़, कंस्ट्रक्शन, शादी ब्याह जैसी इवेंट्स का ना होना है।
2 लाइफस्टाइल
lockdown की वजह से सबकी लाइफ में काफी सारे बदलाव आये हैं जैसे की सबने जंक फ़ूड avoid कर दिया है, घर का बना healthy खाना खाने लगे हैं, सबका डाइट अच्छा हो गया है और फ्री टाइम होने की वजह से लोगो ने घर पे रह के योगा करना चालू कर दिया है। सब फॅमिली के साथ टाइम स्पेंट करने लगे हैं, साथ में बैठ कर टीवी शोज जैसे रामायण और महाभारत देखने लगे हैं। ऐसे लग रह बचपन का टाइम फिर से लौट आया है। यहाँ मैं अपने viewers को ये बताना चाहती हु के हम बीने gym, पब, आउटसाइड फ़ूड, और शॉपिंग मॉल के बिना भी सिंपल लाइफ और खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं, और ऐसे टाइम में खुद को और अपनी hobbies को एक्स्प्लोर कर  रहे हैं।  आप भी अपनी hobbies को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। 

3 Hobbies
अगर आपकी भी कोई ऐसी hobbies थी जिसे आप करना चाहते थे लेकिन टाइम की कमी से नहीं कर पा रहे थे तो निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये की आप की hobbies क्या क्या थी या हैं।

4 WORK FROM HOME
इन दिनों काफी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं जिसमे से 80% लोग IT वाले हैं। may be इन फ्यूचर बहुत सारी IT कम्पनीज एम्प्लोयी को वर्क फ्रॉम होम दे सकती है और बहुत सरे सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा में 
ऑटोमेशन आ जायेगा। इसका मतलब ये हैं की मैनपावर की जगह मशीन्स आ जायेगा।

5 नेचुरल रिसोर्सेज
अभी हाल ही में उड़ीसा के गहिरमाथा समुद्री तट पे 8 लाख से ज्यादा ओलिव रिडले प्रजाति के कछुवे देखे गए जो की प्रजनन के लिए समुद्र से बाहर  निकले थे। जो की इस से पहले इतनी संख्या में बाहर कभी नहीं देखा गया था। वही कही जगहों जैसे मुंबई, कोलकत्ता में डॉल्फिंस देखे जा रहे। फ़िलहाल में ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस जूही चावला ने ट्विटर पे मुंबई के समुद्र तट पे डॉलफिन की देखे जाने की वीडियो पोस्ट की थी। भारत के कई शहरो  में हिरन, हाथी और चीता भी देखे गए। फ़िलहाल में ही सिलीगुड़ी के रोड पे हाथियों का एक झुण्ड देखा गया। वही पिछले ३० सालो में पहली बार जालंधर से clearly हिमाचल को देखा गया जो की यहाँ से २०० KM की दुरी पर है।

दोस्तों मैं इस वीडियो के जरिये आपको ये मैसेज देना चाहती हु के धरती फिर से खुद को हरा भरा कर रही है। हम इंसानो को नेचुरल रिसोर्सेज का दोहन नहीं करना चाहिए। जहा तक हो सके नेचुरल रिसोर्सेज को संभाल कर रखना चाहिए। प्रकृति हमें ये बताना चाहती है के वो इंसानो के बिना फल फूल सकती है। तो ये था आज का वीडियो। अगर आप के पास कोई suggestions या आईडिया हो तो आप निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
उम्मीद है यह वीडियो आपको पसंद आयी हो और lockdown की वजह के वजह से काफी कुछ अच्छा भी होगा। और हम सब मिलकर lockdown का पालन ऐसे ही करते रहेंगे। और इस बीमारी से जीत कर रहेंगे।
तो मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों क साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
जय हिन्द जय भारत।

No comments