Facts About Most Beautiful Country Latvia
लात्विआ उत्तरपूर्वीय योरोप में स्तिथ एक देश है। आकर की दृष्टि से देखा जाये तो यह एक छोटा देश है। और इसका कुल छेत्रफल 64589 स्क्वायर किलो मीटर और पापुलेशन 223950 है। लात्विआ की राजधानी रिगा है रिगा का सेंट्रल बाजार पुरे यूरोप का सबसे बड़ा बाजार है। ५०० किलोमीटर से अधिक समुद्रीतट होने क साथ लात्विआ में लाखो sea बीचेस है। और इन बीचो की सबसे अच्छी बात ये है ke ये सारे क सारे बेच आम लोगो के लिए हमेशा खुले रहते हैं।
अगर मै इंटरनेट की बात करू तो आज के टाइम पे इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत हद तक बढ़ गया है या यूँ कहे के इसके बिना लाइफ इमेजिन करना भी इम्पॉसिबल है। सोचो अगर आप को फ्री में इंटरनेट कनेक्शन मिल जाये तो कितना मजा आ जाये तो चलिए आप को इंटरनेट से जुडी एक मजेदार बात बताती हु।लात्विया वर्ल्ड का ४थ सबसे तेज इंटरनेट कनेक्शन पॉइंट है जिसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं चुकाना होता है।
इसलिए लात्विया को वाई फाई का स्वर्ग भी कहा जाता है। इस कंट्री में फ़ोन पर सबसे लम्बी बातचीत करने का एक विश्व रिकॉर्ड भी है। जिसे ईयर २०१२ की मैराथन में ५४ घंटे ४ मिनट बात कर के कायम किया गया था। एक अनुमान क़ अनुसार द्वितीय वर्ल्ड वॉर में लात्विआ की लगभग १२% आबादी मार दी गयी थी।
लात्विआ में १२००० नदियां और ३००० छोटी झीले भी हैं, अगर आप नावों के ससथ खेलना पसंद करते हैं तो ये आपके लिए बिलकुल सही जगह है। यहाँ 54 % जंगल होने की वजह से इसे यूरोप का सबसे हरा भरा देश कहा जाता है। यहाँ के जंगलो में हिरन, जंगली भालू और लाल लोमड़ी पायी जाती है। अगर मै फीमेल मॉडल्स की बात करू तो एस्तोनिया, ,आइसलैंड, लिथुआनिया और डेनमार्क को छोड़कर किसी अन्य देश की तुलना में लात्विआ से सबसे ज्यादा फीमेल मॉडल्स दुनिआ के सामने आती है। गर्मियों में यहाँ का रियल राष्ट्रीय खेल बास्केट बाल होता है वही सर्दियों के समय ये बदल कर आइस हॉकी हो जाता है। कमाल की बात तो ये है की यहाँ हर सीजन का अलग अलग राष्ट्रीय खेल है।
आपने डेनिम जीन्स का नाम तो सुना ही होगा। ये नाम यही से जन्मा था। ये नाम के पीछे एक कहानी है। एक औरत अपने लकड़हारा पति के लिए साल 1870 में एक टेलर के पास पहुंची और उसे एक मजबूत पेंट का जोड़ा बनाने को कहा। और टेलर ने जीन्स का खाका तैयार किया और २ साल बाद लेवि स्ट्रॉस की मदद से उस प्रोडक्ट को पेटेंट मिला यहाँ पर ब्लैक बालसन नाम का पारम्परिक पेय पदार्थ है जिसे २४ विभिन्न पौधों, फूलो, कलियों, जूस, जड़ी, तेल और जामुन को मिला कर तैयार किया जाता है। यह लात्विआ में सर्दी से बचाव का अचूक उपाय माना जाता है। यहाँ का नेशनल बर्ड सफ़ेद वेगटेल है, इसे इसलिए ऐसा कहा जाता है, क्योंकि यह पंछी लगभग लगातार अपनी पूँछ हिलाती रहती है। यहाँ आपको एयरलाइन्स से जुडी एक दिलचस्प बात बताती हूँ, यहाँ की एक एयरलाइन है एयर बाटलिक जिसकी स्थापना साल १९९३ में हुई थी। और इसका मुख्यालय रिगा में है ।
Best 8 restaurants in Denver - Mapyro
ReplyDeleteThe Buffet at Harrah's Cherokee Casino is 당진 출장마사지 a great option if you're looking to enjoy an enjoyable meal at the casino 전라북도 출장안마 resort. There are a lot of 정읍 출장안마 Rating: 전라북도 출장샵 4 충주 출장마사지 · 26 reviews