भारतीय रेलवे के सफर की कहानी
दोस्तों आपने अपनी लाइफ में बहुत सारे रेलवे की यात्रा की होगी. लेकिन भारतीय रेलवे की बारे में बहुत सारे बातें है जो शायद आप को पता नही होगा तो आइये जानते हैं रेलवे से जुडी कुछ बातें
भारतीय रेल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है एंड वर्ल्ड में दूसरे स्थान पर आता है . भारत की सबसे पहली पैसेंजर ट्रैन
16 अप्रैल 1853 को बॉम्बे से ठाणे के बिच चलायी गयी थी जिसकी दुरी 34 किमी थी और उस वक़्त 34 किमी की दुरी तय करने के लिए 45 मिनट का वक़्त लगा था . छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारत का सबसे पहला रेलवे स्टेशन है
पहला कंप्यूटर बेस्ड टिकट रिजर्वेशन नई दिल्ली में साल 1986 में शुरू हुआ था।
भारतीय रेलवेज की पटरियों (tracks) की कुल लम्बाई 1,15,000 किलोमीटर है.
भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन में 14 डिब्बे थे और इस ट्रेन में 400 यात्रियों ने सफर किया था.
दोस्तों मई आपको ये बता दू भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन मैं 3 इंजिन्स थे जिनके नाम थे सिंध, मुल्तान और शहीद.
भारत में करीब 7000 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन है. भारतीय रेलवे हर रोज़ करीब करीब 14,300 ट्रेंस को चलाती है जो कि 1.5 करोड़ यात्रियों और 13 लाख सामान को ले आने-जाने का काम करती है.
भारतीय रेलवे बोर्ड को वर्ष 1905, मार्च में स्थापित (Established) किया गया था और ठीक उसके 46 साल बाद वर्ष 1951 में भारतीय रेलवे को नॅशनलिज़्ड किया गया.
भारतीय रेलवे में 15 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है, इसलिए भारतीय रेल भारत का पहला और दुनिया का 7 वा सबसे बड़ा एम्प्लॉयर है.
पहले ट्रेंस में टॉयलेट (टॉयलेट्स ) नहीं हुआ करता था .वर्ष 1909 में पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहे अखिल चंद्र सेन नामक एक यात्री ने अपने निजी अनुभब के तौर पर इस समस्या से जुडी एक लेटर रेलवे को लिखा. जिसके आधार पर ब्रिटिश सरकार ने भारतीय ट्रेन में टॉयलेट (टॉयलेट्स ) बनाना शुरू कर दिया.
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन सबसे ज्यादा स्टेशन पर रुकनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन है. इस ट्रेन का स्टॉपेज लगभग 115 है.
नवापुर रेलवे स्टेशन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसका एक हिस्सा महाराष्ट्र में है और दूसरा हिस्सा गुजरात में है. ऐसा ही एक और स्टेशन है भवानीमंडी, जिसका एक हिस्सा राजस्थान में है और दूसरा हिस्सा मध्य प्रदेश में है.
भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रेन है Deccan Queen. इस ट्रेन को 1st जून, 1930 को शुरू किया गया. पहले यह ट्रेन कल्याण से पुणे तक की यात्रा करती थी लेकिन अब यह ट्रेन मुंबई C.S.T से पुणे तक की यात्रा करती है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन भारत का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है. इस स्टेशन की कुल लम्बाई 1.34 किलोमीटर है. वर्ष 1890 में इस स्टेशन को शुरू किया गया और 6th ओक्टोबर 2013 में इस स्टेशन को दुनिया का सबसे लम्बा रेलवे स्टेशन घोषित कर दिया गया. इस स्टेशन की लंबाई इतनी है कि 3 ट्रेन आराम से एक के पीछे एक खड़ी हो सकती है.
डिब्रुगढ़ – कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस देश की सबसे लम्बी दुरी तय करने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन का अधिकतम रफ्तार 160 kmph है. सबसे खास बात यह है इस ट्रेन का नाम स्वामी बिबेकानंद जी के नाम पर रक्खा गया.
जम्मू कश्मीर में स्थित पीर पंजाल रेलवे टनलm जिसे बनिहाल रेलवे टनल भी कहा जाता है वो भारत का सबसे लंबा और एशिया का चौथा रेलवे टनल है. इस टनल की कुल लम्बाई 11.21 किलोमीटर है और ट्रैंस को इस टनल को क्रॉस करने में औसतन 9 मिनट 30 सेकंड का समय लगता है.
भारत का सबसे छोटा ट्रेन रूट नागपुर और अजनी के बिच में है जिसका डिस्टेंस 3 किलोमीटर है
भारतीय रेल दुनिया का सबसे सस्ता रेलवे सिस्टम है.
नई दिल्ली से आगरा जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस (Gatimaan express ) भारत के सबसे तेज़ी से चलनेवाली ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड है 160 kmph. इस ट्रेन को 5th April 2016 को शुरू किया गया.
Post a Comment